सोशल मीडिया में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कथित तौर से कैफे कॉफी डे स्टाफ को एक कस्टमर को कॉक्रोच दिखाने पर थप्पड़ मारते बताया गया है।
कस्टमर सीसीडी के फ्रीजर के अंदर मौजूद कॉक्रोच को अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर रहा था। वीडियो में दिखाया गया है कि इसी दौरान एक महिला सीसीडी स्टाफ उनके पास पहुंची और फिर थप्पड़ मार दिया।
https://www.youtube.com/watch?v=NKAQ-WaSDwE