कर्नाटक का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो वास्तव में हैरत में डालने वाला है। राज्य के उत्तरी इलाके कइगा में कुछ लोगों ने सांप को मारने के बजाए उसे बोतल से पानी पिलाया, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
28 मार्च को यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो को करीब 13 लाख बार देखा जा चुका है। वीडियो में दिख रहा है कि 12 फीट लंबे किंग कोबरा को लोग मारने या भगाने के बजाय बोतल से पानी पिला रहे हैं।
https://youtu.be/S94b8osuybo