अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपनी शानदार एक्टिंग और पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं। दीपिका पादुकोण ऐसे तो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बहुत ही कम बात करना पसंद करती हैं, लेकिन हाल में अपने एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री ने अपनी पर्सनल लाइफ का उदाहरण देते हुए आजकल की पीढ़ी की शादियों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आजकल के विवाहित जोड़ों में सहनशीलता की कमी दिखाई देती है।
View this post on Instagram
अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बोली दीपिका-
हाल ही में अभिनेत्री दीपिका ने अपने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि हम फिल्मों से प्रभावित होते हुए ही बड़े हुए हैं या फिर अपने आसपास के रिश्तों और परिवारों को देखकर बड़े होते हैं, लेकिन ये जोड़े ऐसा सोचते हैं कि जितना जल्दी ये आपस में यह समझ लें कि उन दोनों का सफर एक-दूसरे से बहुत अलग होने वाला है, तो उनके लिए उतना ही अच्छा होगा।
यह भी पढ़ें- समलैंगिक विवाह का समर्थन करते हुए भूमि पेडणेकर ने कही यह बड़ी बात
दीपिका पादुकोण ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, कि उन्हें लगता है सिर्फ अपने माता-पिता से ही नहीं, बल्कि अपनी से पहली पूरी पीढ़ी से उन्हें रिश्ता निभाना सीखना चाहिए। इसके साथ ही अभिनेत्री ने यह भी कहा कि आजकल के विवाहित जोडों में धैर्य और सहनशीलता ही कम है। जिसके चलते वे एक-दुसरे को समझ नहीं पाते या समझना ही नहीं चाहते। दीपिका आगे कहती है कि ऐसी कुछ चीजें हैं जिन्हें हम अपने साथी से सिखकर समझकर अपने रिलेशनशिप को आगे बढ़ा सकते हैं। अभिनेत्री ने अपने रिलेशनशिप का उदाहरण देते हुए कहा कि सिर्फ रणवीर और मैं ही नहीं बल्कि उन्हें लगता है कि जितने भी उनके जैसे जोड़े हैं, उन्हें अपने पहले पीढ़ी से सीखने की जरूरत है ताकि भविष्य में आपका रिलेशनशिप अच्छा रह सकें।
दीपिका ने किया खुलासा-
अपने इंटरव्यू के दौरान दीपिका ने अपनी ज़िंदगी का खुलासा करते हुए बताया कि वह रणवीर सिंह के साथ हाल ही में भूटान ट्रिप पर गई थीं। वहां उन्होंने वॉक, नजारो और खाने को बहुत एन्जॉय किया। दीपिका ने अपने पति यानी रणवीर सिंह के संग रिश्ते पर बात करते हुए कहा कि वह रणवीर के साथ सबसे ज्यादा सुरक्षित महसूस करती हैं।
यह भी पढ़ें- जेबरा प्रिंट शिल्पा शेट्टी पर पड़ा भारी, अभिनेत्री हुई ट्रोलर्स का शिकार