गर्मी के मौसम में जहां सूरज आग बरसा रहा है वहीं धरती पर आग का तांडव लगातार जारी है। गर्मी बढने के साथ साथ आग लगने की घटनाओं में भी बढोतरी हुई है। उज्जेन के महाकाल मंदिर के पास उजडखेडा हनुमान मंदिर क्षेत्र में आग लगने से भारी नुकसान हो गया।
जानकारी के अनुसार पास के खेत में फसल काटने के बाद किसान ने आग लगाई थी। जिसके बाद आग की चिंगारी आश्रम तक फैल कर आ गई और वहां रखा समान जलकर खाक हो गया। देखें वीडियो…
https://www.youtube.com/watch?v=t-2zGzrAHQ0