सीनियर एडवोकेट राम जेठमलानी ने कहा है कि वह सिर्फ अमीरों से ही फीस लेते हैं, जबकि गरीबों के लिए वह मुफ्त में काम करते हैं। यह सब वित्त मंत्री अरुण जेटली का किया धरा है। वह मेरे क्रॉस एग्जामिनेशन से डर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर दिल्ली सरकार या सीएम अरविंद केजरीवाल मुझे पैसे नहीं देते, तब भी मैं मुफ्त में उनका मुकदमा लड़ूंगा। मैं केजरीवाल को अपना गरीब क्लाइंट समझ लूंगा। दरअसल सोमवार को खबरें आई थीं कि अरविंद केजरीवाल को जेठमलानी ने 3.42 करोड़ का बिल भेजा है, जो उनकी केस लड़ने की फीस है। अरुण जेटली द्वारा दायर किए गए मानहानि केस में केजरीवाल के वकील रामजेठमलानी हैं।
एक निजी चैनल को दिए बयान में रामजेठमलानी ने इस विवाद को अरुण जेटली की राजनीति करार दिया और कहा मुझे इस देश को अरुण जेटली नामक मुसीबत से बचाना है। उन्होंने कहा कि मैं जनता के टैक्स के पैसे से नहीं लडूंगा। मेरा अपने देश के प्रति कुछ फर्ज है मैं केजरीवाल का ये केस फ्री में लडूंगा ताकि अरुण जेटली का पर्दाफाश हो सके।
https://www.youtube.com/watch?v=3oqlyVHlx9o