क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर मैदान के अंदर और बाहर दोनों ही जगह अपने व्यवहार और समाज के प्रति जागरुकता को लेकर सबके फेवरेट हैं। वे अपने चाहने वालों के ना तो कभी निराश करते हैं और ना ही नाराज करते हैं। ऐसा ही कुछ रविवार के दिन हुआ, जब सड़क पर दो लड़कों ने उनके साथ सेल्फी की जिद पकड़ ली।
सचिन ने ट्ववीटर पर इससे संबधित एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कार में बैठे दिखाई दे रहे हैं। उनकी कार की खिड़की के पास बाइक सवार उनके साथ सेल्फी ले रहे हैं। फोटो क्लिक होने के बाद सचिन ने कहा- प्रॉमिस करो, नेक्स्ट टाइम हेलमेट डालोगे। ये आपके लिए खतरनाक है, जिंदगी बहुत कीमती है। वहीं, पीछे से आ रहे एक और बाइक सवार और महिला को भी सचिन ने इशारा करते हुए कहा- हेलमेट डालो भाई।
https://www.youtube.com/watch?v=7Xuw5EfHlAE