शिमला में भारी बारिश के चलते लैंडस्लाइड का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कुदरत का कहर बरपता साफ दिख रहा है। यहां ज़मीन खिसकी और पहाड़ ढहने लगे । देखते ही देखते पहाड़ का एक हिस्सा जमींदोज हो गया।
जिस जगह यह हदसा हुआ वहॉं मॉल और मल्टीस्टोरी पार्किंग बनाने का काम चल रहा है। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त भी कंस्ट्रक्शन साईट पर काम चल रहा था। जब धीरे धीरे पहाड का हिस्सा दरक रहा था तब काम में लगे मजदूर लैंडस्लाईड को देख रहे थे। तब उन्हें ये अंदेशा न होगा कि लैंडस्लाईड इतना ज्यादा होने वाला है।
देखते ही देखते पहाड़ के ऊपर बना नेशनल हाईवे नंबर-5 टूटकर धूल के गुबार में तब्लील हो गया। पहाड़ में हलचल से नेशनल हाईवे दरकता, टूटता, ढहता गया तो वहां दहशत फैल गई। जो जहां था वहीं, रुक गया। कंस्ट्रंक्शन साईट पर काम कर रहे मजदूरों में दहशत फैल गई और उन्होंने इधर उधर भाग कर अपनी जान बचाई।
इस बात की भी पूरी संभावना है कि कंस्ट्रक्शन के काम की वजह से ही ये लैंडस्लाईड हुआ है। क्योंकि भारी बारिशें तो शिमला में पहले भी आई हैं। इंसानी छेडछाड के चलते प्रकृति के कहर के ऐसे हदसे अक्सर देखने में सामने आते रहे हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=9_d2kR6f_x0