
अजय चौधरी
फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड का दूसरा गाना “मैं फिर भी तुमको चाहूंगा” आज हर किसी की जुबां पर चढ चुका है। अरिजीत सिंह की अवाज और मिथुन के म्यूजिक ने इस गाने को लोगों के दिलों में उतार दिया है। मगर किसी भी गाने की रिढ की हड्डी होती है उसके लिरिक्स, जी हां इस गाने के हिट होने और दिल को छूने के पीछे जो कारण है वो है मनोज मुनटाशिर के लिखे लिरिक्स।
दरअसल मनोज ने ये गाना 16 साल पहले लिखा था। मनोज उस समय कश्मीर की ट्रिप पर थे। कशमीर की खूबसूरत डल झील के किनारे पर बैठ मनोज ने इस गाने को लिखा था। वो उस समय अपनी पत्नी नीलम को बहुत अधिक याद कर रहे थे और उनकी याद में ये लाईनें लिखी थी। उस समय उनके दिमाग में ऐसा कोई विचार नहीं था कि इस गाने को किसी फिल्म में इस्तेमाल किया जाएगा,उन्होंने बस इन लाईनों में अपना दर्द बयां किया था। लेकिन इतना प्यारा गाना लिखने वाले मनोज को झटका तब लगता है जब गाने की रिलीज से पहले अखबारों के पन्नों पर सिर्फ गाने के सिंगर अरिजित सिंह और इसे म्यूजिक देने वाले मिथुन का नाम ही सामने आता है। सोशल मीडिया पर वो बकायदा अखबार की कटिंग भी पोस्ट के साथ शेयर करते हैं।

 
					 
							 
			