फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड का दूसरा गाना “मैं फिर भी तुमको चाहूंगा” आज हर किसी की जुबां पर चढ चुका है। अरिजीत सिंह की अवाज और मिथुन के म्यूजिक ने इस गाने को लोगों के दिलों में उतार दिया है। मगर किसी भी गाने की रिढ की हड्डी होती है उसके लिरिक्स, जी हां इस गाने के हिट होने और दिल को छूने के पीछे जो कारण है वो है मनोज मुनटाशिर के लिखे लिरिक्स।
दरअसल मनोज ने ये गाना 16 साल पहले लिखा था। मनोज उस समय कश्मीर की ट्रिप पर थे। कशमीर की खूबसूरत डल झील के किनारे पर बैठ मनोज ने इस गाने को लिखा था। वो उस समय अपनी पत्नी नीलम को बहुत अधिक याद कर रहे थे और उनकी याद में ये लाईनें लिखी थी। उस समय उनके दिमाग में ऐसा कोई विचार नहीं था कि इस गाने को किसी फिल्म में इस्तेमाल किया जाएगा,उन्होंने बस इन लाईनों में अपना दर्द बयां किया था। लेकिन इतना प्यारा गाना लिखने वाले मनोज को झटका तब लगता है जब गाने की रिलीज से पहले अखबारों के पन्नों पर सिर्फ गाने के सिंगर अरिजित सिंह और इसे म्यूजिक देने वाले मिथुन का नाम ही सामने आता है। सोशल मीडिया पर वो बकायदा अखबार की कटिंग भी पोस्ट के साथ शेयर करते हैं।
मनोज का बालाजी मोशन पिक्चरस के खिलाफ उन्हें क्रेडिट न देने का दर्द सोशल मीडिया पर छलक पडता है। वो कहते हैं कि अरीजित और मिथुन दोनों मेरे काफी करीब है मगर बडा अजीब लगता है ये देखकर कि मीडिया रिपोर्टस में कहीं भी मेरा नाम नहीं है। मनोज फेसबुक पर ये पोस्ट लिखते हुए इमोशनल हो जाते हैं और लिखते हैं कि मैनें ये गाना 16 साल पहले लिखा था। मैंने अपने दिल के टुकडे को काटकर इस गाने में पिरोया था। मनोज लिरिक्स की एक वीडियो भी अपने फैंस के लिए पोस्ट करते हैं।
इस दर्दभरे गाने को लिखने वाले का दर्द सोशल मीडिया पर छलकते ही उनके लाखों फैंस भी इमोशनल हो जाते हैं और फिर आखिरकार बालाजी मोशन पिक्चरस को अपनी गलती का एहसास होता है और वो अरीजीत,मिथुन के साथ साथ मनोज मुनटाशिर को भी क्रेडिट देना शुरु कर देते हैं।
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।