नोएडा की ईबिज.कोम कंपनी ने एसआरएस ग्रुप के डायरेक्टर पर करोडों की धोखाधडी का आरोप लगाया है। कंपनी ने सेक्टर 15 के जिमखाना क्लब में एक प्रेसवार्ता कर एसआरएस के डायरेक्टर जे के गर्ग पर ये आरोप लगाए।
कंपनी का आरोप है कि एसआरएस ने उनके डायरेक्टर पवन मलहान से संपर्क किया और एसआरएस के साथ ज्वाईंट वेंचर करने का प्रलोभन दिया। जिसमें 10 एकड जमीन खरीदी जानी थी। जिसमें से 6 एकड डेवलेप करके ईबिज को देनी थी और चार एकड खुद रखनी थी। एसआरएस ने पहले चार एकड जमीन इबिज के नाम करा दी और बाद में उसे भी हडपने की कोशिश की।
कंपनी का आरोप है कि रकम मिलने के बाद एसआरएस के संपर्ककार्ताओं ने अपने फोन स्विच ऑफ कर लिए।
कंपनी ने पुलिस पर भी एसआरएस के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया। कंपनी के अनुसार पुलिस ने कोर्ट के आदेश के 10 दिन बाद एसआरएस के खिलाफ मामला दर्ज किया और अभी तक बस जांच की जा रही है।
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।