वॉशिंगटन में एक ट्रैफिक सिग्नल पर कुछ ऐसा हुआ ही सब हैरान रह गए। रेड लाईट पर सब वाहन रुके ही थे कि अचानक आसमान में से एक प्लेन आता है और बिजली के तारों से टकराता हुआ क्रेश हो जाता है। और जमीन पर गिरकर धूं-धूं कर जलने लगता है।
यह हादसा वॉशिंगटन के मुकिल्टियो शहर में हुआ। और एक कार के डेशकैम में कैप्चर हो गया। खबरों के अनुसार प्लेन ने पास ही के एयरफिल्ड से टेकऑफ किया था और यह बिजली के तारों से टकरा गया, जिसके चलते यह हादसा हुआ और प्लेन जमीन पर जा गिरा।
खबरों के मुताबिक इस जहाज में सवार दोनों पायलेट और सभी सवारियां चमत्कारिक रूप से बच गए।
https://youtu.be/BipHYBzq8v8