दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके में आज(6 मई) उस वक्त हड़कंप मच गया जब देखते ही देखते एक पांच मंजिला इमारत अचानक बगल वाली बिल्डिंग पर जा झुकी।
इस पूरी घटना में 5 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि आज सुबह ही इंद्रपुरी में एक पांच मंजिला इमारत झुक गई। जिसके चलते दोनों ही इमारतों में रहने वाले लोगों में दहशत मच गई।
https://www.youtube.com/watch?v=I6SrV7JrKrM