उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ में शिवपाल यादव का नाम लिए बिना कहा कि वो आस्तीन के सांपों को पहचान गए हैं। समाजवादी पार्टी के दफ्तर में पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की मीटिंग थी, जिसमें कुछ संपेरे बीन बजाकर अपना हुनर दिखा रहे थे। अखिलेश ने बताया कि ये संपेरे बीन बजाकर पार्टी का प्रचार करेंगे।
उसी वक्त वहां ये खबर आई कि उनके चाचा शिवपाल यादव ने सेक्युलर मोर्चा बनाने का ऐलान किया है। इस पर एक रिपोर्टर ने जब उनसे ये पूछा कि ”ये संपेरे बीन बजाकर सिर्फ पार्टी का प्रचार करेंगे या आस्तिन के सांप भी निकालेंगे।” इस पर अखिलेश ने कहा कि ”संपेरों का हुनर झाडि़यों और बिलों में सांप निकालना है, लेकिन हम लोग नेता हैं। आस्तिन के सांप पहचान लेने का हुनर हमारा है।”
https://www.youtube.com/watch?v=DokzJ9yEgLM