इन दिनों हरियाणा पुलिस यूपी के एंटी रोमियों की तर्ज पर पूरे हरियाणा में ऑपरेशन दुर्गा चला रही है। यूपी में अवैध बुचडखाने बंद होने के बाद अब हरियाणा में भी अवैध बुचडखानों को बंद करने की तैयारी चल रही है। कुल मिलाकर हरियाणा यूपी की राह पर चल पडा है।
हरियाणा पुलिस ने बल्लभगढ के सीटी पार्क में ऑपरेशन दुर्गा चलाया। जिसमें पुलिस ने गर्मी से बचने के लिए पार्क में छांया में बैठे मजदूरों को उठाकर भगा दिया। इतना ही नहीं पुलिस ने पार्क में बैठने पर प्रेमी जोडों को गाडी में बैठा थाने ले गई। आप भी देखिए बल्लभगढ के सीटी पार्क का ये नजारा…
https://www.youtube.com/watch?v=wjuIguHl8w4