बल्लभगढ का नाम बलरामगढ किए जाने की मांग को लेकर शहीद राजा नाहर सिंह सोसायटी ने आज बल्लभगढ के एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और नाम बदले जाने की घोषणा करने पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए एक रैली भी निकाली।
सोसायटी की तरफ से राजकुमार तेवतिया ने कहा कि बलरामगढ की रियासत उजाडने के बाद अंग्रेजों ने इसका नाम बल्लभगढ रखा था। साथ ही ये भी कहा कि बल्लभगढ का नाम बदले जाने से किसी को कोई एतराज नहीं है। इतना ही नहीं राजकुमार तेवतिया पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए आक्रमक हो गए और बल्लभगढ का नाम बल्लभगढ ही रहने देनों वालों को बहारी करार दे दिया।