प्लने में मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें दो लोग सीटों के बीच पागलों की तरह लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। ये घटना रविवार को कैलिफोर्निया के बुरबैंक बॉब होप एयरपोर्ट पर हुई।
एनबीसी 4 के मुताबिक, फ़्लाइट अटेंडेंट ने लोगों को हवाई जहाज़ से उतरने में मदद की. दरअसल एक आदमी ने शिकायत की थी, ‘उसके पीछे बैठी महिला अपनी कुर्सी के साथ खिलवाड़ कर रही थी।’
मार खाने वाला इंसान एक लेडी की फ्लाईट में से उतरने में मदद करने जा रहा था तो वह दूसरे से गलती से टकरा गया था।इसी बात को लेकर दूसरे आदमी ने न उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि इस छोटी सी बात से इतना बड़ा हंगामा हो जाएगा। उस वक्त तक कुछ लोगो ने फ्लाइट से उतरना शुरु कर दिया था. मारपिटाई करने वाले शक्स को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
https://www.youtube.com/watch?v=icz5VE2hxGI