सिंगापुर में भारतीय मूल की रहने वाली उमा मगेश्वरी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में एक आदमी बड़ी ही बेशर्मी से उसे लगातार अपने कैमरे के जरिए घूर रहा है। फेसबुक पोस्ट के मुताबिक उमा मेट्रो में सफर कर रही थी और उसके सामने वाली सीट पर बैठा आदमी उसकी वीडियो बना रहा था या फिर बस कैमरे की मदद से उसे घूर रहा था। मगर शीशे पर बनी रिफ्लेक्शन के जरिए उमा समझ गई कि यह आदमी उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग करने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में उमा ने भी अपने कैमरे के जरिए उस आदमी की वीडियो रिकॉर्डिंग कर फेसबुक पर पोस्ट कर दी। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कैसे यह आदमी ईवटीजिंग के लिए अपने कैमरे का इस्तेमाल कर रहा है।
https://www.youtube.com/watch?v=ZCxttbWpQrs
उमा ने ये वीडियो फेसबुक पर पोस्ट कर सारी आपबीती बताई। इसके बाद उन्हें यहां अप्रतियाशित सपोर्ट मिला। उमा ने इसके बाद थैंक्यू मैसेज भी अपने सपोर्टस के लिए लिखा। जिसमें उन्होंने एक व्यक्ति को की कमेंट का जिसमें उसने लिखा था कि आप रेपिस्ट कंट्री के मेन से और क्या उम्मीद कर सकती हैं। जिसका जवाब उमा ने बडे ही शांत लहजे में देते हुए लिखा कि जिस स्तिथि में मैं उस समय थी ये हर देश में महिलाएं ऐसी स्तिथी का सामना करती हैं। उन्होंने लिखा की किशोर अवस्था में मैं साउथ इंडिया में 3 साल रही और मुझे और मेरे पास आपसे साझां करने के लिए सिर्फ पोजिटिव एनकाउंटरस ही हैं। उन्होंने लिखा कि इंडिया एक रेपिस्ट कंट्री से कहीं कुछ ज्यादा है। मैं सिंगापुर से प्यार करती हूं क्योंकि वो मेरा घर है पर मेरे डीएनए में इंडिया भी है। इसलिए उसकी बेइज्जती नहीं होनी चाहिए।