मौत का कुआं उडीसा के जियोपोर में एक बाईक स्टंटमेन के लिए सचमुच मौत का कुआं साबित हो गया। जियोपुर के मीना बाजार में स्टंटमेन मौत के कुआं में खतरनाक स्टंट दिखा रहे थे। इस बीच स्टंट दिखा रही एक कार अचानक फिसलने लगती है।
कार जैसे ही फिसल कर नीचे आने लगती है। पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाईक उससे टकरा जाती है। बाईकसवार बाईक सहित नीचे आ गिरता है। देखते ही देखते अपना बैलेंस खो चुकी कार भी उस बाईकसवार के ऊपर आ गिरती है। बाईकसवार इस घटना से बुरी तरह घायल हो जाता है। उसे बचाने के लिए बाकि बाईक और कार सवार तुरंत भागते हैं और उसे वहां से उठाकर तुरंत अस्पताल ले जाते हैं लेकिन घायल बाईक सवार सर पर चोट होने के कारण अस्पताल में दम तोड देता है। दस्तक इंडिया की रिपोर्टे
https://www.youtube.com/watch?v=X3KL88kMJNo