इंटरनेट पर मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की कुछ तस्वीरें वायरल होने लगीं, जिनमें वह एक ऐसी लड़की के साथ अंतरंग पलों में दिखाई दे रहे हैं, जिसने काफी उत्तेजक पोशाक पहनी हुई है… बस, फिर क्या था, इंटरनेट सचमुच पगला गया, इस लड़की को ‘मिस्ट्री वूमैन’ का नाम दे डाला, और तस्वीरों को वायरल कर दिया…
पिछले एक साल से भी ज़्यादा वक्त में पहली बार अपनी फिल्मों के अलावा किसी बात के लिए चर्चा में आए रणबीर कपूर की इन तस्वीरों में वह जिस लड़की के साथ दिखाई दे रहे हैं, उसके बारे में कोई भी कुछ भी नहीं जानता…
https://www.youtube.com/watch?v=SfeUUPwC124
तस्वीरों में रणबीर कपूर के साथ दिखाई दे रही लड़की ने कुछ ज़्यादा ही ‘शॉर्ट’ शॉर्ट्स पहनी हैं, और सफेद रंग का टॉप… दूसरी ओर रणबीर ने ग्रे रंग की टीशर्ट और जीन्स पहनी हुई है, लेकिन ध्यान देने लायक एक बात उनके कान में है, जहां हीरे का एक स्टड चमकता दिखाई दे रहा है, और इससे भी ज़्यादा ध्यान देने लायक यह है कि रणबीर पहले के मुकाबले काफी वज़नी दिखाई दे रहे हैं…
गौरतलब है कि संजय दत्त के जीवन पर बन रही फिल्म के लिए रणबीर ने 13 किलोग्राम वज़न बढ़ाया है, और वह काफी हद तक संजय दत्त जैसे दिखने भी लगे हैं, और यह बात इन तस्वीरों में साफ दिख रही है…