आईपीएल के मौजूदा सीजन 10 में विराट का बल्ला नहीं चला और उनकी टीम प्ले-ऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बनी। कोहली की टीम ने 14 मैचों में महज तीन में ही जीत दर्ज कर पाई। इसी गम को भुलाने के लिए कोहली आज कल फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं।
विराट ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में विराट अपने भांजे आरव के मस्ती करते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि इंग्लैंड में 1 जून 18 जून तक चैम्पियंस ट्रॉफी खेली जानी है। पिछली बार की विजेता टीम इंडिया की कमान विराट कोहली के ही हाथ में है।
https://www.youtube.com/watch?v=TerRjlPXQwk