सूरजकुंड इलाके मेंअरावली की पहाड़ियों में बनी खुनी झील में डूबे दिल्ली के तीन युवकों की लाशें गुरुवार को नेवी के गोताखोरों ने मश्क्कत के बाद ढूंढ कर निकाली। बुधवार देर शाम दिल्ली संगम विहार के सात आठ युवक खुनी झील के किनारे पानी में से खेल रहे थे।इसी दोरान एक युवक झील में फिसल गया और पानी में डूबने लगा।अपने डुबते साथी को बचाने के लिए पानी में उतरे दो युवक भी डूब गए।हादसे से घबराये युवकों ने पुलिस को फोन किया।अन्धेरे के चलते पुलिस गोताखोर खाली हाथ लोट गये थे।झील में डूबे तीनों युवक आपस मे चचेरे और मोसेरे भाई थे।
पुलिस के मुताबिक बुधवार को दिल्ली संगम विहार के रहने वाले ऋषि गुप्ता, पवन गुप्ता, अंकित गुप्ताऔर मिलन गुप्ता अपने दोस्तों के साथ आए थे।शाम को नहाने के लिए झील के किनारे बैठ कर पानी से अठखेलियां कर रहे थे।इसी दोरान ऋषि का पांव फिसलने से वह झील में डूबने लगा।उसे बचाने के लिए पवन आगे आया तो वह भी झील में फिसल गया।दोनो को बचाने के लिए मिलन ने प्रयास किया तो वह भी झील में गिर गया।इसके बाद घबराये साथियों ने पुलिस को फोन किया पर तब तक बहुत देरी हो चुकी थी।
https://www.youtube.com/watch?v=uoQfaRqbuQU
पुलिस आने से पहले तीनों की डूबने से मौत हो गयी थी। जिनके शव आज दिल्ली से आये नेवी के गोताखोरों ने निकाले। तीनो मृतक आपस में चचेरे और मौसेरे भाई थे।बुधवार देर शाम हुए इस हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुची थी पर अन्धेरा होने के कारण बचाव कार्य पूरा नहीं किया जा सका था।मालूम हो की पिछले महीने भी इसी झील में दो युवक नहाते वक्त अपनी जान गवां चुके हैं।
गौरतलब है की सूरजकुंड की कृतमिक झीलों में एनसीआर के युवा गूगल पर सर्च करके इन खुनी झीलों की तरफ आकर्षित होकर अक्सर यहाँ पिकनिक मनाने और नहाने आते रहते है और नहाते समय इन गहरी झीलों में अपनी जान गवा बैठते है। इन खुनीझीलों में अब तक कई दर्जनों युवक अपनी जान गवा चुके है। हालांकि प्रशासन ने यहाँ चेतावनी के बोर्ड भी लगा रखे है पर इसके बावजूद हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है जिसके चलते संगम विहार के तीन युवक इस खुनी झील में समा गये। मृतकों के एक साथी चश्मदीद ने बताया की कल वह आठ लोग सूरजकुंड के लक्कड़पुर में एक प्लाट देखने आये थे और उसके बाद यहाँ नहाने के लिए आ गये।झील के किनारे बैठे जब ऋषि गिर गया और डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए पवन ने कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो पाया और वह भी डूबने लगा इसी दौरान मिलन भी उन्हें बचाने के लिए पानी में उतर गया लेकिन देखते ही देखते कुछ ही सेकेंडो में तीनो झील में डूब गये। चूँकि यहाँ मोबाइल काम नहीं कर रहा था तो वह भागकर रोड पर आये और चौक पर खेड़े पुलिस कर्मी को सूचना दी। उसके बाद पुलिस यहाँ पहुची लेकिन वह बचाव नहीं करवा पायी।