फरीदाबाद,24 मई। बीते चार मई को ऑफिस से घर आ रहे युवक को चाकुओं से गोद हत्या करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृत युवक कमल दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में यश बैंक की शाखा में काम करता था। रोज की तरह वो मेट्रो से सफर करने के बाद रात 12 बजे ओल्ड अंडरपास से पैदल अपने घर की ओर जा रहा था। तभी लूट के इरादे से आए बदमाशों ने युवक पर चाकुओं से हमला कर दिया था। आरोपियों की पहचान राहुल निवासी डबुआ कॉलोनी, अमर सिंह निवासी संजय कॉलोनी और रोहित निवासी एनआईटी के रुप में हुई है। वारदात के समय आरोपी शराब के नशे में थे और विरोध करने पर उन्होंने चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या कर दी।
लूटपाट के इरादे से हुई इस हत्या की वारदात के बाद लोगों में कानून व्यवस्था को लेकर रोष व्याप्त था। क्योंकि जिस जगह आरोपीयों ने इस वारदात को अंजाम दिया वहां से सेक्टर 21 की पुलिस चौकी चंद कदमों की दूरी पर ही है। सेक्टर 21 का रहने वाला कमल दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में यश बैंक की शाखा में काम करता था। बीती चार मई को वो रोज की तरह वो मेट्रो से सफर करने के बाद रात 12 बजे ओल्ड अंडरपास से पैदल अपने घर की ओर जा रहा था। तभी शराब के नशे में चूर लूट के इरादे से खडे राहुल, रोहिल और अमर सिंह ने तेजधार हथियार से उसपर हमला बोल दिया। बदमाश युवक से पर्स और मोबाईल फोन लेकर फरार हो गए।
फरीदाबाद पुलिस आयुक्त डा. हनीफ कुरैशी ने बताया कि मामले की जांच के लिए क्राईम ब्रांच की कई टीमों का गठन किया गया और 20 दिन के अंदर हत्या के तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस आयुक्त ने बताया की तीनों पहले भी आपराधिक मामलो में सजा काट चुके हैं और अब उन्होंने उन्हें गिरफ्तार कर लूट और हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में निरक्षक विमल कुमार की टीम ने सभी पहलुओं पर काम करते हुए पुरानी हत्या व लूटपाट की सुची बनाई। साथ ही पिछले दो वर्ष में जेल से बहार आए अपराधियों की सूची की सहायता से आरोपियों तक पहुंच गए। पुलिस ने तीनों आरोपियों को बुधवार को डबुआ सब्जी मंडी से गिरफ्तार किया।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि आरोपी अमर व राहुल रात के समय शराब पीकर लूट-पाट करने के आदी हैं। आरोपी पहले भी लूट-पाट, छीना-छपटी, हत्या व बलात्कार जैसे संगीन मामलों में सजा काट चुके हैं।
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।