भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और एक्ट्रेस सागरिका ने मुंबई में अपनी सगाई की पार्टी दी। इसके साथ ही बॉलीवुड और क्रिकेट के बीच हमेशा से परवान चढ़ती प्यार की कहानियों में एक और जोड़ी का नाम जुड़ गया। मुंबई में हुए इस फंक्शन में यूं तो क्रिकेट और फिल्म जगत की कई हस्तियां आईं लेकिन एक जोड़े की एंट्री पर सब की निगाह टिक गईं और वह थी अनुष्का और विराट कोहली की एंट्री। ब्लैक और वाइट के कलर कॉन्ट्रास्ट की ड्रेस में नजर आए विराट और अनुष्का इस पार्टी में हाथ में हाथ पकड़े आए। इस कपल को साथ देखते ही ट्विटर पर उनके फैन्स काफी खुश हो गए और उनके साथ की यह फोटो ट्रेंड करने लगी।
https://www.youtube.com/watch?v=PB6L8pEnt90