ईवीएम पर उठ रहे सवालों के बाद चुनाव आयोग ने ईवीएम को हैक करने की चुनौती दे डाली। और आज उस चुनौती को स्वीकार करने का आखरी दिन है। लेकिन अभी तक किसी राजनीतिक दल ने ये चुनौती स्वीकार नहीं की। अब तक चीख चीख कर ईवीएम में गडबडी बताने वाले और चुनाव आयोग धर्तराष्ट तक करार देने वाले केजरीवाल भी सामने नहीं आए हैं। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा में तो नकली ईवीएम हैक करके दिखा दी थी पर अब असली ईवीएम को हैक करने के लिए सामने न आना उनके आरोपो पर सवाल खडे करता है।
चुनाव आयोग ने कहा है कि किसी भी राजनीतिक दल ने अपने एक्सपर्ट को नियुक्त नहीं किया है। ईवीएम हैक करने के लिए 3 जून से चुनौती शुरू होगी लेकिन इसके लिए पार्टियों को 26 मई शाम 5 बजे तक आयोग को अपने नाम भेजने थे।
https://www.youtube.com/watch?v=mhQh5IL7MvY