सेल्फी मैंने ले ली आज, यूट्यूब पर डिंचेक पूजा का ये गाना चर्चा का विषय बना हुआ है। ये गाना अबतक 76 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। ये गाना ऐसा है कि इसको सुनने के बाद आपका आत्महत्या करने का मन करेगा।
अच्छे से अच्छे सिंगरस को तो छोड दीजिए एक आम आदमी भी जिसे म्यूजिक की बिलकुल भी नॉलेज न हो वो भी इस गाने को सुनकर डूब मरेने की इच्छा रखेगा। इस गाने की इतनी कामयाबी को देखते हुए डिंचक पूजा ने इसपर आने वाले कमेंटस को डिसेबल कर दिया है। ताकि आप अपने शब्दों के बाण न चला सकें।
https://www.youtube.com/watch?v=ckxVIqL7Nn8