बच्चे को पैदा होने के बाद बैठना सीखने और फिर चलने में महीनों से सालभर तक का वक्त लग जाता है। मगर पैदा होते ही कोई बच्चा चलने लगे तो ये सचमुच आपको हैरत में डाल देगा।
बच्चे का ये कारनामा न सिर्फ डाक्टर को बल्कि सारी दुनिया को हैरत में डाल रहा है। दरअसल, बच्चे को मां के गर्भ से निकलाने के बाद डॉक्टर ने जैसे ही बच्चे को हाथ में लिया वह चलने की कोशिश करने लगा। बेशक ये थोड़ा अजीब सा वाक्या है। लेकिन ये बच्चा डॉक्टर का सहारा लेकर चलता नजर आ रहा है। माना जाता है कि इस वीडियो को 26 मई को ब्राजील से फेसबुक पर अपलोड किया गया है। देखें वीडियो-
https://www.youtube.com/watch?v=-2Q-p7oMkJo