बेंगलुरु की सडकों पर बर्फ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वाट्सएप्प पर ये वीडियो बारिश के बाद बर्फ पडने का बताया जा रहा है।
मगर दरअसल ये वीडियो बैंगलूरु के वर्थूर तालाब में जहरीले कैमिकल से बने झाग हैं जो हवा के साथ वहां से निकलकर उड रहे हैं। बीते शनिवार और रविवार को वाइटफील्ड रोड पर राहगीरों को इन जहरीले कैमिकल झाग से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। देखें वीडियो—
https://www.youtube.com/watch?v=qC553E74xWI