खराब मौसम की वजह से भारतीय सेना के एक हेलिकॉप्टर को जयपुर-आगरा हाईवे पर बासी में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। तेज हवाओं के कारण हेलिकॉप्टर को खेत में लैंड कराना पडा।
हेलिकॉप्टर में पायलट समेत तीन लोग सवार थे। जो फिलहाल सुरक्षित हैं। दरअसल दयारामपुरा गांव में दोपहर 12 बजे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। यह हेलिकॉप्टर जयपुर जा रहा था। तभी अचानक मौसम खराब हो गया, जिस कारण आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। हेलिकॉप्टर को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। इसके अलावा एक अन्य हेलिकॉप्टर की राजस्थान के चास्कू में खराब मौसम के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
https://www.youtube.com/watch?v=HNh3e9pKKxo