बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म ‘टू हीरोज वन वार’ का टीजर रिलीज कर दिया है। महज 52 सेकेंड के टीजर में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ एक दूसरे पर जानलेवा हमला करते दिखाई दे रहे हैं। फिल्म के नाम की तरह ही टीजर में दोनों में युद्ध छिड़ा हुआ दिख रहा है। इसके साथ ही इस टीज़र में वाणी कपूर भी बिकनी में बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आई हैं। यह फिल्म आगामी दो अक्टूबर को रिलीज होगी।
बाइक से लेकर प्लेन तक पर टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन (#HrithikVsTiger) के दूसरे का लगातार पीछा कर रहे हैं। कई जगह तो टाइगर मिसाइल तक चलाते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म के टीजर की शुरुआत से ही पूरे 53 सेकंड्स तक आपको एक्शन और मारधाड़ देखने को मिलेगी। फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है।
इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्टर किया है और फिल्म 2 अक्टूबर 2019 को रिलीज होगी। खबरों की मानें तो आदित्य चोपड़ा नहीं चाहते थे कि फिल्म को लेकर किसी भी तरह की जानकारी बाहर जाए। यही वजह है कि फिल्म से जुड़ी कोई भी इन्फॉर्मेशन या सीन की तस्वीरें सामने नहीं आईं।
बता दें कि हाल ही में ऋतिक की फिल्म ‘सुपर 30’ भी रिलीज हुई है। इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिक्स रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी ठीक कमाई कर ली है।
Video: एक्टर आयुष्मान खुराना पर भी चढ़ा ‘कबीर सिंह’ का नशा
यहां देखे टीज़र…