जी न्यूज ने भारत पाक के बीच होन वाले मैच से संबधित कोई भी खबरन दिखाने का फैसला किया है। इसके साथ ही जी ग्रुुप से संबधित अन्य चैनल भी इस मैच की कोई कवरेज नहीं करेंगे।
ग्रुप के मालिक सुभाष चंद्रा ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी। सुभाष चंद्रा ने लिखा कि जी न्यूज, जी हिंदुस्तान, वियोन, डीएनए के साथ-साथ जी न्यूज का कोई भी मीडिया भारत-पाकिस्तान के मैच के बारे में कोई खबर नहीं करेगा। चंद्रा ने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ी बाकी खबरें उनके चैनलों और उनकी वेबसाइट पर होंगी लेकिन भारत-पाकिस्तान के मैच की नहीं। सुभाष चंद्रा ने बताया कि मैच की जगह देश के लिए लड़ने वाले असली हीरो की कहानियां दिखाई जाएंगी।
सुभाष चंद्रा ने पिछले दिनों आतंकी घुसपैठ का भी जिक्र किया। चंद्रा ने लिखा कि अगर घुसपैठ रोकी नहीं जाती तो दोबारा उरी जैसा हमला हो सकता था। चंद्रा ने आम लोगों पर भी निशाना साधा। चंद्रा ने लिखा कि आर्मी को बता दिया जाना चाहिए कि जिन लोगों के लिए वह अपनी जान दांव पर लगा रहे हैं वह मैच देखने के लिए ज्यादा आतुर हैं।