इन दिनों रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ में दिख रहीं कॉमेडियन और राइटर अपूर्वा मखीजा एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई शो नहीं बल्कि एक गंभीर विवाद है। अपूर्वा ने खुलासा किया है कि रियलिटी शो ‘इंडियाज़ गॉट लेटेंट’ में शामिल होने और उसके बाद हुए विवादों के चलते उन्हें अपना मुंबई वाला घर छोड़ना पड़ा।
शो बना मुसीबत की जड़
कॉमेडियन समय रैना द्वारा बनाए गए शो ‘इंडियाज़ गॉट लेटेंट’ का एक एपिसोड 8 फरवरी को रिलीज हुआ था, जिसमें अपूर्वा मखीजा के साथ रणवीर अलाहाबादिया और आशीष चंचलानी जैसे बड़े नाम जज पैनल में थे। शो के एक कंट्रोवर्शियल सीन में रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से उसके माता-पिता को लेकर अश्लील टिप्पणी की थी, वहीं अपूर्वा ने भी एक प्रतियोगी से अपशब्दों में बात की।
विवाद के बाद कई शिकायतें दर्ज
इस क्लिप के वायरल होने के बाद रणवीर, अपूर्वा और अन्य जजों के खिलाफ देशभर के कई शहरों में शिकायतें दर्ज की गईं। कोर्ट ने रणवीर को फटकार भी लगाई, जिसके बाद शो को यूट्यूब से हटा दिया गया और एपिसोड्स को डिलीट कर दिया गया।
मकानमालिक ने घर खाली करवाया
मेशेबल इंडिया को दिए इंटरव्यू में अपूर्वा ने बताया,
“मेरे घर पर पुलिस नोटिस लेकर आई थी, जिससे बिल्डिंग में हड़कंप मच गया। बिल्डिंग वालों ने कहा कि यही वजह है कि हम बैचलर्स या अकेली लड़कियों को घर नहीं देते। मुझे बोला गया कि आप घर खाली करें।”
उन्होंने आगे कहा,
“मैंने अकेले बिल्डिंग से फेमिनिज्म हटा दिया था। मुझे धमकियां मिल रही थीं और डर के कारण कुछ दिनों तक दोस्तों के घर रहना पड़ा।”
अपूर्वा की इमोशनल पोस्ट
कुछ दिन पहले अपूर्वा ने मुंबई का घर छोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें वो अपने खाली घर की लाइट्स बंद करती नजर आ रही थीं। यह पोस्ट उनके चाहने वालों को काफी भावुक कर गई।