देश के कई हिस्सों में गर्मी का प्रकोप आज भी जारी है। दिल्ली एनसीआर समेत कई इलाकों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री से ज्यादा होने का अनुमान है। रविवार को भी दिल्ली का तापमान काफी था। वहीं रविवार को पंजाब के बठिंडा का अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। महाराष्ट्र के नासिक में भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़े।
4 जून दिल्ली-एनसीआर में साल का सबसे गर्म दिन रहा। रविवार को इतनी ज्यादा गर्मी थी कि घरों में लगे कूलर, पंखे बेअसर हो गए। मौसम विभाग का कहना हा कि गर्मी का प्रकोप अभी मंगलवार तक जारी रहेगा। दिल्ली में रविवार को गर्मी ने दशक का रिकोर्ड तोड़ा तो वहीं इस न सहन कर पाने वाली गर्मी के कारण उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में 8 लोगों की जान चली गई।
मोरा तूफान के दौरान हुई हल्की बारिश से लोगों को कुछ राहत मिली थी लेकिन जैसे ही जून शुरू हुआ, तभी से गर्मी का कहर जारी है। फिलहाल अगले तीन दिनों तक भीषण गर्मी से निजात मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग के अनुसार 6 जून के बाद कई जगहों पर आंधी के साथ गरज और हल्की बारिश का अनुमान है।