एक पुजारी को आए सपने के कारण लोगों ने नैशनल हाईवे के किनारे 15 फीट का गहरा गड्ढा खोद दिया। तेलंगाना के जनगांव में एक पुजारी को भगवान शिव का सपना आया। उसने लोगों को बताया कि भगवान ने उससे कहा है कि इस जगह पर खोदो, तुम्हें वहां मेरी मूर्ति मिलेगी। इस बात को लेकर लोगों ने पुजारी पर भरोसा करके खुदाई शुरु कर दी।
करीब 15 फीट गहरा गड्ढा खोदे जाने के बाद पुजारी खुद गड्ढे में कुछ लोगों को साथ लेकर उतर गया और लोहे की एक रॉड पर मारकर नारियल फोड़ने लगा। इसके बाद कुछ गड्ढे में भगवान शंकर की पूजा शुरू कर दी। तभी लोग ॐ नमः शिवाय के जयकारे लगाने लगे।
पुलिस को पूरी घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे इतना बड़ा गड्ढा देखकर हैरान रह गई। पुलिस ने पुजारी से पूरा माजरा पूछा और पुजारी समेत कुछ लोगों पर राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का केस दर्ज किया गया है।