केंद्र सरकार के द्वारा पशुवध नियम को लेकर जारी किये गए नोटिफिकेशन का कई जगह विरोध किया जा रहा है। वहीं केरल सरकार ने इस मुद्दे को लेकर आज विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया था। केरल विधानसभा के विशेष सत्र में केंद्र के पशुवध नोटिफिकेशन के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया है। प्रस्ताव में कहा गया है कि केंद्र सरकार को अपने इस आदेश को वापिस लेना होगा।
केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने इसको लेकर कहा है कि एक साल में राज्य में लगभग 15 लाख पशु लाए जाते हैं। लेकिन अब इसमें कमी आने की संभावना है। इस दौरान कई विधायक नाश्ते के दौरान ही बीफ खाते हुए दिखे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे राज्य में करीब 5 लाख लोग इसके व्यापार से जुड़े हैं। जिनपर सीधा असर हो सकता है। वहीं इसका असर राज्य के दूध उत्पादन पर भी पढ़ेगा। उन्होंने कहा कि एक ओर किसान आंदोलन कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर सरकार ऐसा फैसला ले रही है।