30 जून 2002 को श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या ने जो गलती की थी, वह गलती 8 जून 2017 को एंजेलो मैथ्यूज ने नहीं की।
https://www.youtube.com/watch?v=lSgam3Wa23k
दरअसल 15 साल पहले ओवल मैदान पर जयसूर्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया जिसके कारण श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन शनिवार को भारत के खिलाफ खेले गए मैच में श्रीलंका के कप्तान मैथ्यूज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और श्रीलंका ने इस मैच को सात विकेट से जीत लिया।
अब भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 11 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले मैच को किसी भी हाल में जीतना होगा। अगर भारत इस मैच को जीत जाता है तो सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगा।