राजस्थान के धौलपुर और भरतपुर में ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर जाट समाज के लोगों ने वीरवार को भरतपुर जिले में मथुरा-अलवर रेलवे ट्रैक को बंद कर दिया था। आरपीएफ के एक अधिकारी के अनुसार, जाट समाज के लोगों ने रेलवे ट्रैक के पास महापंचायत कर वेहज और बेधम रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेनों की आवाजाही को रोक दिया था।
https://www.youtube.com/watch?v=UAKPT_VZ8e0
दरअसल जाट नेता और कांग्रेस विधायक विश्वेन्द्र सिंह की अगुवाई में जाट समाज के लोग धौलपुर और भरतपुर जिलों में आरक्षण लेने की मांग कर रहे हैं। विश्वेन्द्र सिंह के मुताबिक, धौलपुर और भरतपुर के जाट ओबीसी केटेगरी में आरक्षण लेने की मांग पिछले दो सालों से कर रहे हैं। अगस्त 2015 से आज तक उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया।
ओबीसी आयोग ने वीरवार को अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को सौंपी दी। आयोग के अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल ने पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री राजेन्द्र राठौड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी और बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष डॉ दिगम्बर सिंह की मौजूदगी में रिपोर्ट पेश की।