दक्षिण पश्चिमी पाकिस्तान के शहर क्वेटा में बम धमाका हुआ है। बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा के इस बम धमाके में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई। सरकारी प्रवक्ता अनवर अल-हक ककर ने कहा, यह बम धमाका इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस ऑफिस के पास हुआ है।
माना जा रहा है कि हमलावर आर्मी कैंट में घुसने की कोशिश कर रहे होंगे, जोकि पास में ही है। टेलीविजन फुटेज में दिखा कि धमाके के तुरंत बाद ही आपातकालीन सेवाएं पहुंचने लगी थीं। इलाके को सुरक्षाबलों ने खाली करा दिया था।