उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है। इसी के चलते आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने भ्रूण हत्या रोकने के लिए मुखबिर योजना का शुभारंभ किया। मुखबिर योजना के तहत ऐसे सक्रिय मुखबिरों को तैयार किया जाएगा जो लिंग की पहचान व अवैध गर्भपात कराने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं की गोपनीय सूचना जुटाएंगे। यह टीम लिंग चयन के बदले जैसे ही केमिकल लगे करेंसी नोटों से भुगतान करेगी, स्वास्थ्य विभाग की टीम सुबूत के साथ दोषियों को गिरफ्तार कर लेगी।
यूपी सरकार द्वारा सही सूचना और सफल ऑपरेशन पर मुखबिर को 60 हजार, मिथ्या ग्राहक को 1 लाख और उसके सहायक को 40 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। सभी को यह राशि तीन किश्तों में मिलेगी। पहली किस्त तब मिलेगी जब वह सूचना सही निकलेगी। दूसरी किस्त न्यायालय में हाजिरी के दौरान मिलेगी और तीसरी किस्त की राशि तब मिलेगी, जब न्यायालय से दोषियों को सजा मिलेगी। इस योजना की खास बात यह है कि इसमें मुखबिर की पहचान गुप्त रखी जाएगी, लेकिन अगर बार-बार उसकी सूचनाएं गलत निकलती हैं तो उसे काली सूची में डाल दिया जाएगा।
https://www.youtube.com/watch?v=xzzZdM1EETs