संसद का मानसून सत्र 17 जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगा। सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में शुक्रवार शाम को इन तारीखों की सिफारिश की गई। 17 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव भी होना है। इसी दिन संसद का सत्र शुरू होगा। पहले दिन की कार्यवाही दो दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद स्थगित कर दी जाएगी।
गौरतलब है कि लोकसभा के सदस्य और अभिनेता विनोद खन्ना का पिछले दिनों निधन हो गया था। वहीं राज्यसभा सदस्य पल्लवी रेड्डी का भी निधन हो गया था।
संसद का मानसून सत्र काफी हंगामेदार होने की आशंका है। विपक्षी दल किसान आंदोलन, मंदसौर में किसानों पर पुलिस फायरिंग, यूपी में कानून-व्यवस्था, कश्मीर जैसे कई मसलों पर मोदी सरकार को घेर सकते हैं। संसद का शीतकालीन सत्र तो हंगामे की भेंट चढ़ा रहा, लेकिन कामकाज के लिहाज से बजट सत्र ऐतिहासिक रहा था। इस दौरान जब बजट पास करने से संबंधित सभी कार्यवाही लोकसभा व राज्यसभा दोनों में 31 मार्च से पहले ही पूरी कर ली गईं।