बुलंदशहर जिले के स्याना कस्बे में बीजेपी की जिला पंचायत सदस्य के पति प्रमोद लोधी का ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर सीओ ने चालान काट दिया। ट्रैफिक पुलिस ने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले तो प्रमोद लोधी ने खुद को बीजेपी से जुड़ा बताकर रौब झाड़ना चाहा। फिर बात गाली गलौज और हाथापाई तक पहुंच गई।
इसके बाद पुलिस ने बाइक सीज कर प्रमोद को सरकारी कामकाज में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। जब प्रमोद को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया तो वहां बड़ी संख्या में बीजेपी नेता के समर्थक इकट्ठे होकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे।
पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने वालों का आरोप था कि बीजेपी से जुड़े ही लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है और पुलिस ट्रैफिक नियमों के नाम पर घूसखोरी करती है। साथ ही सीओ श्रेष्ठा शर्मा ने इन आरोपों को गलत ठहराते हुए कहा कि अगर कोई नियमों का उल्लंघन करेगा, सरकारी कामकाज में बाधा डालेगा और बदसलूकी करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
https://www.youtube.com/watch?v=9WsfhrI3KK8