पिछले डेढ़ साल से फरार चल रहे 5 लाख के ईनामी बदमाश आनंदपाल को मारा गया।
शनिवार रात राजस्थान के सालासर में एनकाउंटर के दौरान उसे मार गिराया गया। मुठभेड़ के दौरान आनंदपाल ने AK 47समेत अन्य हथियारों से पुलिस पर करीब 100 राउंड फायर किए। आनंदपाल को 6 गोलियां लगीं। इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।
पुलिस की मानें तो उन्हें आनंदपाल के भाईयों और करीबीयों से उसके चुरु में छिपे होने का पता चला। इससे पहले पुलिस ने आनंदपाल के भाईयों को हरियाणा के सिरसा से गिरफ्तार किया था।
आनंदपाल के यहां छुपा होने की खबर पुख्ता होने के बाद एसओजी ने घेराबंदी कर आनंदपाल को पकड़ने की कोशिश की। पुलिस टीम इससे पहले कुछ समझ पाती आनंदपाल ने घर की छत से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। एसओजी ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। गोलीबारी में आनंदपाल मारा गया।
वहीं आनंदपाल के परिजनों ने उसके शव को लेने से इंकार कर दिया है। प्रशासन के समझाने के बाद भी वे नहीं माने। उधर नागौर जिला पुलिस छावनी बन गया है। आनंदपाल के परिजन और लोग गांव के बाहर टेंट लगारक बैठे हैं। उनका आरोप है कि गांव पहुंचने वाले लोगों को पुलिस परेशान कर रही है।
परिजनों ने आनंदपाल का शव लेने से इनकार कर दिया है। परिजनों का आरोप है कि आनंदपाल का एनकाउंटर फर्जी है। उनकी मांग है कि एनकाउंटर की जांच सीबीआई से कराई जाए।
आनंदपाल के मामा अमर सिंह का आरोप है कि आनंदपाल का जानबूझकर एनकाउंटर किया गया है और उसे सरेंडर करने का मौका देने की बात झूठी है। एसओजी और पुलिस दोनों उसे मारना ही चाहते थे। परिजनों की मांग है कि पकड़े गए दोनों भाई आनंदपाल के अंतिम संस्कार में भाग लें और पूरे मामले की सीबीआई जांच कराई जाए। उसके बाद ही आनंदपाल का शव लिया जाएगा।
https://www.youtube.com/watch?v=kGBmbN7qJxg