सूरजकुंड,27 जून। ग्रीनफिल्ड कॉलोनी के पास बसे गुरुकुल इंडस्ट्रीयल एरिया में बनी एक कृत्रिम झील में डूबकर दो बच्चों की मौत हो गई। मरने वालों की पहचान सात साल के मनीष और आठ साल के कार्तिक के रुप में हुई है। मनीष तीसरी कक्षा में तो कार्तिक चौथी कक्षा में पास ही एक नीजि स्कूल में पढते थे। दोनों बच्चे इंडस्ट्रीयल एरिया के पास बसे ध्रुव डेरे के रहने वाले हैं।
थाना सूरजकुंड के एसएचओ पंकज कुमार ने बताया कि सोमवार शाम सात बजे पुलिस को कृतिम झील में दो बच्चों के डूबने की सूचना मिली। आसपास के लोगों की मदद से पुलिस ने रात 9 बजे तक सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण बच्चे नहीं मिल सके। अगले दिन मंगलवार सुबह दोनों बच्चों की लाश फूलकर अपने आप ऊपर आ गई। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।