स्टार डॉटर्स की तेज़ी से बढ़ती जा रही भीड़ में नव्या नवेली नंदा को आप इग्नोर नहीं कर सकते। श्वेता बच्चन नंदा और बिजनेसमैन निखिल नंदा की बेटी और अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा अक्सर अपनी तस्वीरों की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।
इस बीच नव्या की कुछ ताज़ा तस्वीरें मुंबई के एक सिनेमा हॉल से आयी हैं। जिनमें वो अपने एक दोस्त के साथ नज़र आ रही हैं। तस्वीरों को देकर यही पता चलता हैं कि सोमवार को नव्या अपने इस दोस्त के साथ पीवीआर जुहू फ़िल्म देखने के लिए पहुंची थीं। जब नव्या और उनके दोस्त थियेटर से बाहर निकले। तो फोटोग्राफर्स को देखकर खुद को छुपाते नज़र आये।
https://www.youtube.com/watch?v=zgfJ4RnalS0