भारत सरकार की नोडल एजेंसी कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने कई कमजोरियां को दिखाते हुए कुछ सैमसंग मोबाइल फोन के लिए अलर्ट जारी किया है। अलर्ट में सैमसंग मोबाइल एंड्राइड संस्करण 11, 12, 13 और 14 को प्रभावित करने वाले महत्वपूर्ण सुरक्षा मुद्दों पर ध्यान देना है। Samsung उत्पादन में कई कमजोरियां सामने आई है। 13 दिसंबर को Cert-in के द्वारा एक एडवाइजरी जारी की गई थी। जिसमे कहा गया कि हैकर सिक्योरिटी से खिलवाड़ कर यूजर्स के प्राईवेट डाटा को लीक कर सकते हैं।
हाई रिस्क वार्निंग-
इसके साथ ही CERT-In ने मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले लोगों को अपने सॉफ्टवेयर में आए अपडेट वर्ज़न को अपडेट करने की सलाह दी है। Cert-in ने कमजोरी के संबंध में यूजर्स के लिए एक हाई रिस्क वार्निंग दी है। जिसमें एंड्रॉयड वर्जन 11, 12, 13 और 14 चलाने वाले फोन शामिल है। सैमसंग की फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज सैमसंग गैलेक्सी 23 को एंड्रॉयड 40 अपडेट मिल गया है। इसीलिए यह भी इस लिस्ट में शामिल है।
सैमसंग के प्रोडक्ट की कमजोर-
साइबर सिक्योरिटी एजेंसी ने Samsung के प्रोडक्ट की कमजोरी बताई है। जिसमें कहा गया कि फोन पर अटैकर्स हमला कर सकते हैं और जिससे लोगों की प्राइवेट जानकारी चुराई जा सकती है। एडवाइजरी में आगे कहा गया है कि वह टारगेट सिस्टम से समझौता करने के लिए और रिकॉर्ड भी एग्जीक्यूट कर सकते हैं। अब आप इसे कैसे बचा सकते हैं आईए जानते हैं। जल्द से जल्द सैमसंग स्मार्टफोन के यूजर्स को अपने सिक्योरिटी अपडेट इंस्टॉल करने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें- 200mp कैमरे के साथ Redmi Note 13 प्रो भारत में होगा लॉन्च, जानें इसके फीचर्स
सावधानी रखना जरूरी-
अगर भविष्य में यूजर्स को अपने फोन को समय-समय पर वेंडेंर्स द्वारा जारी किए जाने वाले सिक्योरिटी अपडेट के साथ पैच करना होगा। ऐसे मामलों में कंपनियां कमजोरी को दूर करने के लिए तुरंत पैच जारी करेगी। इसके अलावा अगर आप ने अपने फोन के सॉफ्टवेयर को पैच नहीं किया है तो एप्स को इंस्टॉल करते समय, लिंक पर क्लिक करते समय या फिर किसी भी अननोन वेबसाइट पर जाते समय सावधानी रखना जरूरत है।
ये भी पढ़ें- WhatsApp लाया चैट मैसेज पिन फीचर, यहां जानें कैसे करता है काम