पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल ऑयल टैंकर में विस्फोट होने से 160 लोगों की मौत हो गयी। तेज गति यह टैंकर करांची से लाहौर जा रहा था। बहावलपुर सिटी के पास हाइवे पर मुड़ते हुए टायर पंक्चर से चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और टैंकर पलट गया। इस टैंकर में 25,000 लीटर पेट्रोल था।
टैंकर के पलटने के बाद दुर्घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गयी और टैंकर में से लीक हो रहे पेट्रोल को लोग जमा करने में जुट गए। दुर्घटनास्थल पर कुछ लोग सिगरेट पी रहे थे। जिस कारण वहां विस्फोट हो गया और तेल भर रहे लोग धमाके के साथ जिंदा जल गए। राहत कर्मियों ने बताया 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं और मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। अधिकारियों का कहना है कि इनमें से अधिकतर शवों को पहचानना मुशिकल हो रहा है, क्योंकि उनके शव बुरी तरह से झुलस गए हैं।
आपको बता दें कि टैंकर का ड्राइवर जीवित है और उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अपने लंदन दौरे को आधे में ही खत्म कर अपने मुल्क पहुंच गए।
https://www.youtube.com/watch?v=9VU0FFyj2sU