मेट्रो में एक अजब वाकया देखने को मिला, जहां एक 18 साल का युवक फाइन से बचने के लिए 30 फीट की ऊंचाई से कूद गया। इतनी ऊंचाई से कूदने के बाद भी युवक सुरक्षित बच गया। घटना रविवार रात 8.45 बजे घाटकोपर मेट्रो स्टेशन की है।
दरअसल ओडिशा का रहने वाला यह युवक राजकुमार टाइल लगाने का काम करता है। राजकुमार का दावा था कि वह साकी नाका स्टेशन से मेट्रो में चढ़ा है और घाटकोपर आया है। घाटकोपर पहुंचने पर जब उसने टोकन डाला तो ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन गेट खुला नहीं।
सूत्रों ने बताया, ‘राजकुमार ने बाहर निकलने के लिए ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन गेट से कूदने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उससे सवाल-जवाब शुरू कर दिए। इसके बाद वह टिकट एरिया के पिछले हिस्से में वापस आया लेकिन वहां मेट्रो कर्मचारियों ने उसे फाइन देने को कहा।’