द कपिल शर्मा शो में नज़र आने वाली सरला यानि सुमोना चक्रवर्ती ने हाल ही में अपना 29वां जन्मदिन मनाया है। जी हाँ, सुमोना ने 24 जून को अपना जन्मदिन जमकर सेलिब्रेट किया। जिसमें उनके कई सारे दोस्त शामिल हुए थे। सुमोना चक्रवर्ती ने अपने जन्मदिन की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस पार्टी में उनके कई को-स्टार भी नज़र आये है जिनके साथ वो शो में काम कर चुकी है। हालांकि उनके बर्थडे सेलिब्रेशन में कपिल के शो का कोई भी मेंबर नजर नहीं आया।
इसी के साथ सुमोना ने अपनी फॅमिली के साथ भी कई तस्वीरें क्लिक करवाई है जिसके साथ उन्होंने लिखा है, “#Famjam ringingin birthday
सुमोना के बारे में तो आप जानते ही हैं कि इन्होने कई शो किये है और साथ ही कई फिल्मों में भी काम किया है। ये टीवी का एक जाना माना चेहरा है। बता दे कि सुमोना जल्दी ही एक टीवी शो ‘देवानंद’ में एक्टर आशीष चौधरी एक अपोजिट नज़र आने वाली है। फिलहाल वो द कपिल शर्मा शो में सरला का किरदार निभा रही हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=VPyxM0-y4Qc