यू-टयूब पर फॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में लोग अपनी जान तक पर खेल रहे हैं। ऐसा ही एक वाकया लाइव स्टंरट के दौरान अमेरिका के न्यूयॉर्क में हुआ। जहां प्रेमिका की तरफ से चलाई गई गोली, प्रेमी के सीने में जा लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दरअसल 19 वर्षीय मोनालिसा पेरेज और उसका 22 वर्षीय ब्वायफ्रेंड पेड्रो रुइज यू- टयूब पर एक चैनल चलाते हैं। ब्वायफ्रेंड ने प्रेमिका से कहाa कि जब वह एक मोटी किताब अपने सीने के सामने पकड़ेगा तभी गोली चलाई जाए, लेकिन गोली किताब से निकलकर पेड्रो के सीने में उतर गई।
अब मोनालिसा गैर इरादतन हत्यां के जुर्म में जेल में है और अपने किए पर पछता रही है। वह अपने ब्वॉयफ्रेंड से बेहद प्या र करती थी और उससे तीन साल की बेटी भी है। फिलहाल मोनालिसा सात माह की गर्भवती भी है।
https://www.youtube.com/watch?v=zuTp9jlRzdg