एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के भाई और पार्टी विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी एक बार फिर विवादों में हैं। विवादास्पद बयान देने के लिए मशहूर ओवैसी जूनियर का एक विडियो सामने आया है। जिसमें वह मुस्लिमों को धर्म के आधार पर वोट देने की अपील करते नजर आए हैं। साथ ही बेहद बाजारू भाषा में पीएम को संबोधित दिखते हैं। खास बात यह है कि एआईएमआईएम चीफ बीजेपी और आरएसएस पर सांप्रदायिक राजनीति करने का आरोप लगाते रहे हैं।
विडियो में अकबरूद्दीन ओवैसी अखलाक, जुनैद और कुछ दूसरे मुस्लिमों की हत्या और समुदाय पर हुए हमलों के मामलों का जिक्र करते हुए पूछते हैं कि देश के सारे सेक्युलर लोग कहां हैं? ओवैसी ने पूछा कि क्या मुसलमान मुल्क के दूसरे दर्जे के नागरिक हैं और मुसलमानों के साथ ऐसा बर्ताव क्यों किया जा रहा है? क्या सिर पर टोपी पहनना, दाढ़ी रखना या मुसलमान होना गुनाह है? आगे ओवैसी कहते हैं, ‘ऐ विश्व हिंदू परिषद वालों, ऐ नरेंद्र मोदी, यह मुल्क तेरे बाप की जागीर नहीं है। जितना यह मुल्क तेरा है, उतना मेरा भी है।’ ओवैसी आगे कहते हैं, ‘किसी के रहम, किसी के करम, किसी की मदद की जरूरत नहीं है। हमारा भाई खुद हमारे भाइयों के वोट से हिंदुस्तान के पचास संसद की सीटों को जीत सकता है।
https://www.youtube.com/watch?v=tue9fZ2FH8Q