छोटे पर्दे की सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 10’ से सुर्खियों में आईं नितिभा कौल इन दिनों थाईलैंड की सैर कर रही हैं। नितिभा ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर की जिसमें वे पटाया के बीच रिजॉर्ट पर जमकर एन्जॉय करती नजर आ रही हैं। एक खास तस्वीर में नितिभा ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में काफी हॉट लग रही हैं
जानकारी के लिए बता दें कि 23 साल की नितिभा ‘बिग बॉस’ में जाने से पहले गूगल में जॉब करती थीं। वो ग्लैमर इंडस्ट्री से खास नाता रखती हैं और उन्होंने मिस इंडिया दिल्ली में भी हिस्सा लिया था। ‘बिग बॉस’ के घर के अंदर मनवीर गुर्जर के साथ अपनी नजदीकियों को लेकर नितिभा चर्चा में बनी रहती थीं।
बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद नितिभा इंडस्ट्री में अपने कदम जमा रही हैं और इन दिनों मॉडलिंग में हाथ आजमा रही हैं । कुछ महीने पहले ही उन्होंने एक मॉडलिंग असाइनमेंट साइन कर, अपना पहला फोटोशूट भी कराया था। इस फोटोशूट की कुछ तस्वीरें नितिभा ने इंस्टाग्राम पर भी साझा की थी।
https://www.youtube.com/watch?v=S7LvDh0S-94&feature=youtu.be