Haryana में गुहला उपमंडल के एक गांव के सरकारी स्कूल में छेड़छाड़ करने के मामले में शिक्षा विभाग ने आरोपी प्रधानाचार्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित करने के आदेश जारी कर दिया। इसके साथ ही इस मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी की टीम ने शुक्रवार को स्कूल का दौरा कर फिर से छात्राओं और ग्रामीणों से जानकारी लेने के लिए पहुंची। शिकायत देने वाली चार छात्राओं ने बाल कल्याण समिति के समक्ष भी आरोपी प्रधानाचार्य के खिलाफ बयान दिए हैं। इन छात्रों में एक बालिग और तीन नाबालिग हैं। इसमें छात्राओं ने यहां तक आरोप लगाया कि उन्हें स्कूल की कक्षा में उन्हें अपमानित भी किया गया।
जांच के लिए गठित एसआईटी की टीम में डीएसपी कुलदीप बैनीवाल, सीवन थाना प्रभारी होशियार सिंह, जांच अधिकारी बीरमती, प्रवीन और चीका थाना प्रभारी भी शामिल है। इस मामले को लेकर डीएसपी कुलदीप बैनीवाल ने बताया, कि एसआईटी टीम ने शुक्रवार को स्कूल में पहुंचकर अन्य छात्राओं से जानकारी ली। अभी तक शिकायत देने वाली चार छात्राओं ने न्यायालय में बयान दिया है। अन्य छात्राओं ने भी आरोपी प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई करने की सिफारिश की है।
यह भी पढ़ें- Haryana में कांट्रेक्ट कर्मचारीयों की भर्ती के बदले गए नियम, यहां जानें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पूरा मामला गुहला उपमंडल व सीवन थाना क्षेत्र में एक गांव के सरकारी स्कूल में छात्राओं ने प्रधानाचार्य से छेड़छाड़ व उससे अश्लील हरकत करने से संबंधित है। इस मामले में छात्राओं व अन्य ग्रामीणों ने कोई कार्रवाई न होने पर बुधवार को प्रदर्शन भी किया था। इस मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने आरोपी की जल्द ही गिरफ्तारी करने को लेकर पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने बीते वीरवार को ही आरोपी प्रधानाचार्य को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र चौधरी ने बताया, कि निदेशालय ने वीरवार देर रात प्रधानाचार्य रवि कुमार को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिया। अब आगामी कार्रवाई भी निदेशालय की तरफ से की जा रही है।वहीं दुसरी तरफ पुलिस भी मामले में लगातार जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- Haryana ने एशियाई गेम्स में तोड़ा नौ साल पुराना रिकॉर्ड, 8 गोल्ड 4 सिल्वर के साथ जीते 27 मेडल